अपर मुख्य सचिव ने सदर अस्पताल में भव्या ऐप से हो रहे कार्यों की समीक्षा कर सीएस की भी लगाई क्लास

अपर मुख्य सचिव ने सदर अस्पताल में भव्या ऐप से हो रहे कार्यों की समीक्षा कर सीएस की भी लगाई क्लास

CHHAPRA DESK –  छपरा सदर अस्पताल में भव्या ऐप से हो रहे सभी कार्यों को ले अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भव्य कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा, चिकित्सक व भव्या के कर्मियों की क्लास लगाई. उस दौरान निबंधन मे परेशानी, दवा डिशपेंस, एक्स-रे, लैब, नर्सिंग डेस्क, भर्ती मरीज़, ओपीडी में फर्स्ट मरीज़ व चिकित्स्कों को ससमय विभाग आने को ले निर्देश दिये. वहीं भव्या ऐप के माध्यम से अस्पताल में हो रहे सभी कार्यों को शत प्रतिशत करने का भी लक्ष्य दिया. साथ ही ऐप के माध्यम से निबंधन में हो रहे बिलम्ब व परेशानी पर चर्चा की. साथ ही निबंधन के बाद चिकित्सकों तक मरीजों के देरी से पहुंचने का कारण भी पूछा गया.

भव्या ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने और टोकन लेने में एक घंटे से अधिक समय हो जाता है बर्बाद

विदित हो कि अस्पताल के ओपीडी में निबंध मे काफ़ी परेशानी होता है. इसके बाद मरीज को लंबी लाइन के बाद पहले भव्या पर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है, फिर दूसरे लाइन में लगकर उन्हें अपना टोकन प्राप्त करना पड़ता है और तीसरी बार लाइन में लगने के बाद मरीज डॉक्टर तक पहुंचाते हैं. जिससे मरीज का एक घंटे से डेढ़ घंटे तक का समय सिर्फ रजिस्ट्रेशन और इलाज के नाम पर बर्बाद हो जाता है. जिसको लेकर अपर मुख्य सचिव ने चिकित्सकों से अपने विभाग में ससमय पहुंचकर मरीज़ों का डाटा ऑनलाइन अपडेट करने का भी निर्देश दिया. वहीं भव्या के कर्मियों को भी प्रतिदिन समीक्षा रिपोर्ट भेजनी होंगी. उस दौरान डीपीएम अरविंद कुमार, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, जिला कोऑर्डिनेटर विवेक कुमार सिंह समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़