अपहृत को बरामद कर पुलिस ने अपहरण कांड का किया उद्भेदन ; अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

अपहृत को बरामद कर पुलिस ने अपहरण कांड का किया उद्भेदन ; अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

Add

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के अमनौर थाना पुलिस ने परसुरामपुर गांव से बीते दिन अपहरण किए गए एक व्यवसायी को सकुशल बरामद कर उस मामले का उद्भेदन कर दिया है. उक्त युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के परसुरामपुर गांव निवासी उमाशंकर साह का 35 वर्षीय पुत्र अर्जुन साह बताया जाता है. बताया जा रहा है कि बीते दिन वह घर के पास दुकान पर बैठ खाना खा रहा था. तभी कुछ अपराधकर्मी बाइक पर सवार होकर हथियार के साथ आ धमके और हथियार के बल उसे उठाकर परसुरामपुर दियारा लेकर चले गए. उस मामले में उसके पिता उमाशंकर साह ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया.

उनका आरोप था कि परसुरामपुर गांव के पंकज सिंह व आजाद सिंह समेत चार अन्य अपराधकर्मियों के द्वारा उनके बेटे को हथियार के बल अगवा कर दियारा की ओर लेकर गए और दो लाख रुपया की फिरौती की मांग किया गया. हल्ला करने और पैसा नही देने पर पुत्र से हाथ धो देने की धमकी दी गई. इस मामले में थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि आवेदन मिलते ही कांड संख्या 108/25 दर्ज कर करवाई प्रारम्भ कर दिया गया. त्वतरित करवाई करते हुए आसूचना संकलन के आधार पर परसुरामपुर दियरा से अपहृत अर्जुन साह को महज दो घंटे में ही सकुशल बरामद कर लिया गया. वहीं कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.

Loading

61
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़