अप’हरण के खिलाफ ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर किया प्रद’र्शन ; पूर्व में दूसरे गांव से हुई युवती के अ’पहरण से जुड़ा है मामला

अप’हरण के खिलाफ ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर किया प्रद’र्शन ; पूर्व में दूसरे गांव से हुई युवती के अ’पहरण से जुड़ा है मामला

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसाही गांव से एक व्यक्ति के अपहरण से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने दरियापुर थाना पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर थाना पर भी बवाल काटा. जहां पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरना चौक स्थित पब्लिक स्कूल में बच्चों को उतार घर जा रहे चालक का अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया गया है. जिसको लेकर अपहृत चालक शंभू राय का भाई दरियापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराये थे. जहां उन्होंने बताया था कि रास्ते में घेरकर 4-5 अपराधियों ने मारते पीटते मेरे भाई का अपहरण कर गायब कर दिया है.

जिसमे कुछ का नाम का भी आवेदन में जिक्र किया था. जिसके बाद पुलिस द्वारा किसी तरह का कोई करवाई नही करने से नाराज परिजन और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाना पर पहुंच घेराव करते हुए नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद देखते ही देखते परसा-सीतलपुर पथ पर जाम का स्थिति उत्पन्न हो गयी. पीड़ित परिवार वालों का कहना था कि पुलिस से बरामदगी का बात कहने पर पुलिस भड़क जा रही है और डांट कर भगा दे रही है. साथ ही पुलिस द्वारा पूछी जा रही है कि आपलोग अपहरण करते देखे हैं.

जिसको देखते हुए और अप्रिय घटना से भयभीत होकर अपने गांव में लोगो से कहा, जिसपर सभी ने साथ देते हुए थाना का घेराव कर प्रदर्शन किया. परिजनों का कहना है कि अगर अति शीघ्र अपहृत की बरामदगी करते हुए पुलिस उचित करवाई नही करती है तो वे लोग आमरण अनशन पर बैठेंगे. शामिल लोगो में आवेदक कर्ता भृगुनाथ राय, अपहृत चालक की पत्नी मीना देवी, हरिनंदन राय, ललन राय, सुखलाल राय, नैना देवी, सियापति देवी, रीना देवी, चंदा देवी, केसर राय, अरुण राय, कपिल राय, मलिक राय, दूजा देवी, चुनमुन देवी, कृष्णा देवी सहित सैकड़ो ग्रामीण शामिल रहे.

हरना गांव से एक युवती के अपहरण में अभियुक्त है अपहृत का पुत्र

विदित हो कि बीते दिनों दरियापुर थाना क्षेत्र के हरना गांव से भी एक युवती का अपहरण किया गया था. जो कि मामला प्रेम प्रसंग का है. उस मामले में पीड़ित परिवार के द्वारा उपरोक्त परिवार के एक युवक पर अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें बिसाही गांव के कुछ लोग भी नामजद हैं. सूत्रों के अनुसार हरना गांव निवासी युवती के अपहरण में बिसाही गांव निवासी अपहृत शंभू राय का पुत्र सहित अन्य नामजद अभियुक्त बनाये गये हैं.

क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष

इस मामले में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि थाने का घेराव नहीं किया गया था. अपनी बात रखने वे लोग आए थे, जहां समझा बुझाकर सभी को आश्वासन देते हुए घर भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों थाना क्षेत्र के हरना गांव से भी एक युवती का अपहरण किया गया था. उस मामले में पीड़ित परिवार के द्वारा उक्त परिवार के एक युवक पर अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पूरा मामला प्रेम प्रसंग को लेकर अपहरण का प्रतीत हो रहा है. जिसको लेकर इस घटना को लड़की पक्ष वालों के द्वारा उक्त व्यक्ति के साथ मारपीट किए जाने की सूचना मिली थी. उनके अपहरण मामले की भी पुलिस जांच कर रही है.

Loading

69
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़