CHHAPRA DESK – सारण जिला के डेरनी थाना क्षेत्र से अपहृत युवक को डोरीगंज थाना पुलिस ने सूचना के बाद आरा-छपरा पुल पर विशेष अभियान चलाकर बरामद कर लिया. हालांकि पुलिस दबिश के कारण अपहर्ता उसे गाड़ी से धक्का देकर भाग निकलने में सफल रहे हैं. बताया जाता है कि डोरीगंज थाना क्षेत्र के आरा-छपरा बृज के दक्षिणी छोर पर उसे बरामद किया गया है. बरामद अपहृत युवक जिले के डेरनी थाना क्षेत्र निवासी लालबाबू राय का 28 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार बताया गया है. इस संबंध मे डोरीगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि डेरनी से लालबाबू राय के 28 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार का अपहरण कर्ताओं द्वारा उस समय अपहरण कर लिया गया जब वह अपना ट्रैक्टर लेकर जा रहा था.
तब परीजनो द्वारा डेरनी थाना को इसकी सूचना दी गई और थानाध्यक्ष डेरनी द्वारा डोरीगंज थानाध्यक्ष को भी मोबाइल नंबर व लोकेशन की जानकारी दी गई. वहीं अपर थानाध्यक्ष द्वारा लोकेशन के आधार पर आरा-छपरा पुल पर घेराबंदी की गई. जिसके बाद पुलिस टीम को देखकर अपहरणकर्ताओं द्वारा सुजीत को अपनी गाड़ी से धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया गया और अपहरणकर्ता भागने में सफल रहे. अपहृत सुजीत ने डोरीगंज अपर थानाध्यक्ष को बताया कि गांव में सोमवार को विवाद हुआ था, उसी रंजिश मे उसे हत्या के नीयत से अपहरण किया गया था. इस छापेमारी मे अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, पीएस आइ धीरेन्द्र कुमार के साथ पुलिस बल के जवान शामिल थे.