अपनी दुकान से मोबाइल गायब कर चोरी की सूचना देने वाले दुकानदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार ; उसके घर से ही बरामद की गई चोरी की मोबाइल, जानिए क्या है मामला ?

अपनी दुकान से मोबाइल गायब कर चोरी की सूचना देने वाले दुकानदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार ; उसके घर से ही बरामद की गई चोरी की मोबाइल, जानिए क्या है मामला ?

GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र स्थित एक मोबाइल दुकानदार के द्वारा दुकान से मोबाइल चोरी की सूचना थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल किया तो मामला कुछ और ही निकाला. जिसके बाद पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में लेकर कराई से पूछताछ किया तो उसके घर से ही चोरी का सारा मोबाइल बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस बात की जानकारी देते हुए गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार को बिंदबलिया गांव निवासी मोबाइल दुकानदार

प्रकाश कुमार यादव के द्वारा सूचना दी गई कि उसके दुकान से मोबाइल चोरी कर ली गई है. जिसके बाद जांच उपरांत उसके दुकान से चोरी किया गया कुल 92 मोबाइल उसके घर से ही बरामद किया गया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि उसके द्वारा अपने मोबाइल दुकान का इंश्योरेंस कराया गया था और इंश्योरेंस का पैसा हड़पने की नीयत से चोरी की झूठी सूचना पुलिस को दी गई थी. मामला खुलने के बाद उसे गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया है. जिसके बाद यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़