आपराधिक घटना को अंजाम देने निकले दो अपराधियों को पुलिस ने हथियार व जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

आपराधिक घटना को अंजाम देने निकले दो अपराधियों को पुलिस ने हथियार व जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के कुसौधी गांव के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के प्रयाग समईल गांव निवासी जितेंद्र बैठा के पुत्र गोलु बैठा और कुसौधी गांव निवासी किसान शर्मा के पुत्र रिशु शर्मा के रूप में की गई.

घटना को लेकर मीरगंज थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक किसी अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए कुसौंधी गांव के पास पहुंचे है. सूचना के बाद दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर छापेमारी की गई. उस दौरान दोनों युवक भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन दौड़ाकर दोनों युवकों को पकड़ लिया गया. जब उनकी तलाशी ली गई तो देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया. फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़