PATNA DESK – राजधानी पटना के पटना सिटी की खाजेकला थाना पुलिस और बायपास पुलिस ने आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने पहुंचे दो विभिन्न घटनाक्रमों में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, एक मिसफायर गोली के अलावे एक मोबाइल भी बरामद किया है. पहली घटनाक्रम खाजेकला थानाक्षेत्र के जीरिया तमोली गली का है, जहां पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य इलाके में घूम रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस के अलावे एक मोबाइल भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान खाजेकला थानाक्षेत्र के गुड़हट्टा निवासी राजा कुमार और साहिल यादव के रूप में की गई है. दूसरी घटनाक्रम बाईपास थानाक्षेत्र के बाहरी बेगमपुर इलाके का है, जहां पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इलाके में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग कर रहे एक अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी कट्टा के अलावे एक मिसफायर कारतूस भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान बाहरी बेगमपुर निवासी सन्नी कुमार के रूप में की गई है. पटना सिटी के खाजेकला थाना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिटी डीएसपी 2 डॉ गौरव कुमार ने तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पुलिस द्वारा इनका आपराधिक रिकार्ड खंगाले जाने की बात दोहराई है.