अ’पराधियों ने अं’धाधुंध फा’यरिंग कर एक व्यक्ति को किया गंभीर ; पीएमसीएच रे’फर

अ’पराधियों ने अं’धाधुंध फा’यरिंग कर एक व्यक्ति को किया गंभीर ; पीएमसीएच रे’फर

SIWAN DESK –  बिहार के सिवान में बेखौफ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के महाराजगंज अनुमंडल थाना क्षेत्र के हरिकेश पुर निवासी किसी ठेकेदार के यहां सेंटरिंग का काम करने गया था. जहां दोपहर में लंच करने के लिए जब वह बढ़िया टोला से अपने घर हरिकेशपुर खेत के रास्ते होते हुए जा रहा था. तभी तीन की संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी आए और अंधाधुंध फायरिंग कर उनको गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के हरिकेशपुर निवासी इलियास अंसारी के रूप में हुई है. उसे चार गोली मारी गई है. घटना की सूचना पर उनके भाई एवं आसपास के लोगों की मदद से उसको सिवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर की टीम ने उसकी स्थिति गम्भीर देख बेहतर चिकित्सा के लिए उसे रेफर कर दिया है.

ड्यूटी पर डॉक्टर नहीं थे

वहीं इस मामले में गोली लगने से घायल व्यक्ति काफी देर तक डाॉक्टर का इंतजार करता रहा. लेकिन वह नहीं आये. तब उसके द्वारा सिविल सर्जन को इस मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़