ARRAH DESK – बिहार में अपराधी बेलगाम चले हैं. जब जहां चाहे दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला आरा जिले से सामने आया है, जहां दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारी गयी है. घटना आरा के नवादा थाना क्षेत्र के न्यू शीतल टोला मोहल्ले की है, जहां हथियारबंद अपराधियों ने युवक को गोली मार दी है. गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. जिसके बाद परिजनों और दोस्तों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचाया,
जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है. जख्मी युवक की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के न्यू शीतल टोला मोहल्ला निवासी हृदयानंद ठाकुर के 18 वर्षीय पुत्र करण कुमार के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची युवक की मां को घटनास्थल से एक खोखा मिला जिसे वो अपने साथ सदर अस्पताल ले गयी, जहां पहुंची पुलिस को खोखा सौंपा गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है.