अपराधियों ने घर में सो रहे दंपति पर की फा’यरिंग ; पत्नी की मौ’त, पति की हालत गंभीर

अपराधियों ने घर में सो रहे दंपति पर की फा’यरिंग ; पत्नी की मौ’त, पति की हालत गंभीर

GAYA DESK – बिहार के गया जिले में अपराधियों ने घर में सो रहे दंपति पर फायरिंग की जिसमें पत्नी की मौत जहां मौके पर हो गई वहीं पति की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना गया जिले के भदवर थाना क्षेत्र के सिहौता गांव की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रात को दंपति अपने घर में सो रहे थे. उसी बीच अपराधी घर में घुसे और उनपर फायरिंग शुरू कर दी. जिससे पत्नी की मौत जहां मौके पर हो गई. वही पति गंभीर रूप से घायल हो गया.

जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल पर मृत पड़े महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही गोलीबारी की वारदात में घायल उसके पति को बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. इस मामले में गया के सीनियर एसपी आशीष भारती ने बताया कि गुरुवार की देर रात भूमि विवाद को लेकर दस की संख्या में आए अपराधियों ने सो रहे दंपति को गोली मार दी थी.

उक्त वारदात में महिला कुलम देवी (48) की मौत मौके पर हो गई थी. जबकि, उसके पति सुरेन्द्र यादव (55) गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज चल रह रहा है. एसपी ने कहा कि अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है. वहीं परिजनों का कहना है कि जिन लोगों से जमीन का विवाद चल रहा है, उन्हीं लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे.

Loading

69
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़