GAYA DESK – गया में अपराधियों ने गोली मार किशोर की हत्या कर दी है. घटना जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के तिनेरी गांव की है. उसकी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस हत्यारे की तलाश में छापेमारी कर रही है. हालांकि, अब तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस मामले में परिजनों का कहना है कि गुरुआ के कठवारा गांव निवासी अंकित कुमार अपने नाना के घर तिनेरी में रह कर पढ़ाई करता था.
मंगलवार रात दस बजे के बाद वह घर नहीं लौटा. परिजनों ने रात में ही उसकी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला. जिसके बाद सुबह तलाश में निकले तो बधार में उसकी लाश मिली जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल हो गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कर जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.