GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिलांतर्गत मीरगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी कर दहशत फैला दी. अपराधियों ने मीरगंज पावर हाउस के समीप स्थित टाइल्स की दुकान पर बैठे पूर्व मुखिया के भाई सतेंद्र सिंह और दुकानदार नयन प्रसाद पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. इस हमले में सतेंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि नयन प्रसाद अस्पताल में इलाजरत हैं. मिली जानकारी के अनुसार उचका गांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव निवासी सतेंद्र सिंह, जो बिजली उपकरणों थोक व्यापारी भी थे, रोजाना की तरह अपनी दुकान पर गए थे. उसी दौरान वह मीरगंज निवासी नयन प्रसाद की दुकान के पास बैठकर बातचीत कर रहे थे. तभी दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद बदमाश आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
गोलियों की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जबकि बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों जख्मी को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान सतेंद्र सिंह की मौत हो गई. वहीं, घायल नयन प्रसाद का इलाज जारी है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. इस मामले में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इलाके में दहशत, पुलिस सतर्क
इस गोलीकांड के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग इस घटना को आपसी रंजिश से जोड़कर देख रहे हैं. पुलिस ने भी इस एंगल से जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है.