GAYA DESK – बिहार के गया जिले में अपराधियों ने एक युवक के सीने में गोली दागकर उसकी हत्या कर दी है. वारदात के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक की पहचान गया जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायती अखाड़ा बैंक गली निवासी 28 वर्षीय मो सद्दाम के रुप में की गई है. इस मामले में गया सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचायती अखाड़ा मोहल्ला के रहनेवाले मो सद्दाम को अपराधियों ने सीने में एक गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था.घायल युवक को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जुआ खेलने में हुआ था विवाद
सिटी एसपी ने बताया कि पंचायती अखाड़ा मोहल्ले के निकट फल्गु नदी में जुआ खेलने के दौरान मो सद्दाम के साथ मारपीट की घटना हुई थी. उसके बाद दूसरे गुट के लोग सद्दाम के सीने में गोलीमार कर फरार हो गये. आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सिटी एसपी ने बताया कि गोली मारने वाले अपराधी की पहचान उसी मोहल्ले के रहनेवाला कल्लू उर्फ इम्तियाज के रुप में हुई है. उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है. वारदात में शामिल अपराधी को पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा.