अपराधियों ने युवक पर जानलेवा हमला कर की फायरिंग ; दो गोली लगने के बाद किया गया पीएमसीएच रेफर

अपराधियों ने युवक पर जानलेवा हमला कर की फायरिंग ; दो गोली लगने के बाद किया गया पीएमसीएच रेफर

Add

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बेखोफ अपराधियों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसके ऊपर फायरिंग की है. जिसके बाद गोली लगने से जख्मी युवक को आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि उसके शरीर में दो गोली लगी है. फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची गड़खा थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटना बीती देर रात्रि उस समय की बतलाई जा रही है जब वह बाजार स्थित अपनी रिपेयरिंग दुकान बंद कर घर जा रहा था.

गोली लगने से जख्मी युवक की पहचान सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत मीठेपुर रसूलपुर गांव निवासी सत्येंद्र सिंह के 28 वर्षीय पुत्र अमित कुमार सिंह के रूप में की गई है. जो कि गड़खा बाजार पर गैस चूल्हा रिपेयरिंग की अपनी दुकान चलाता है. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं परिवार वाले उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच ले गए हैं, जहां उसकी स्थिति नाजुक बतलाई जा रही है. इस मामले में पूछे जाने पर गड़खा थाना अध्यक्ष ने बताया कि अमित कुमार सिंह को अपराधियों के द्वारा बीती रात गोली मारी गई है. बताया जा रहा है कि उसे दो गोली लगी है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. उसे गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस मामले में परिजनों के बयान के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अपराधियों की पहचान के लिए प्रयास की जा रही है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़