अपराध गोष्ठी में एसएसपी ने लंबित कांडो के शीध्र निष्पादन व अपराधियों के घरपकड़ में तेजी लाने का दिया सख्त निर्देश

अपराध गोष्ठी में एसएसपी ने लंबित कांडो के शीध्र निष्पादन व अपराधियों के घरपकड़ में तेजी लाने का दिया सख्त निर्देश

CHHAPRA DESK –  सारण समाहरणालय सभागार में माह दिसम्बर 2025 का अपराध निरोध गोष्ठी आयोजित किया गया, जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), पुलिस उपाधीक्षक, साइबर, पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), परि० पुलिस उपाधीक्षक, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष एवं सभी शाखा प्रभारी तथा अभियोजन पदाधिकारी शामिल रहें.

गोष्ठी में वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा विधि-व्यवस्था, अनुसंधान की गुणवत्ता एवं कांडो के निष्पादन तथा Citizen Centric Policing के साथ-साथ विधि-व्यवस्था संधारण हेतु विभिन्न दिशा-निर्देश दिये गये. जिसमें आगामी गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक, निरोधात्मक कार्रवाई, डी०जे० पर प्रतिबंध लगाने तथा संवेदनशील स्थानों का चिन्हित कर पुलिस पदाधिकारी/बल की प्रतिनियुक्ति एवं सतत भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी थानाध्यक्ष / अंचल पुलिस निरीक्षक/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.

Add

वहीं सभी थानाध्यक्ष को थाना में आगंतुक पंजी संधारित करने एवं थाना में आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्तियों का नाम/पता/मोबाइल नं० एवं थाना आने के उद्देश्य को आगंतुक पंजी में अंकित करने हेतु आदेशित किया गया है. साथ ही सभी थानाध्यक्ष को वारंटी के खिलाफS-Drive चलाकर वारंट/ सम्मन / कुर्की को निष्पादित करने एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया है. वहीं सभी थानाध्यक्ष को प्रत्येक दिन अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्लान ड्यूटी करवाने हेतु निर्देशित किया गया है तथा सभी जगहो पर लगातार वाहन चेकिंग करने हेतु आदेशित किया गया है. वाहन चेकिंग एवं रात्रि गश्ती के दौरान मास्क, गमछा, मुफलर लगाये संदिग्ध व्यक्तियों एवं बाईकर्स गैंग पर कड़ी निगरानी से चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही सभी थानाध्यक्ष को थाना में शिकायत / सुझाव पेटी को प्रत्येक दिन खोल कर देखने एवं जनता द्वारा की गयी शिकायतों का निवारण करने हेतु निर्देशित किया गया है.

इसके साथ ही बीएनएसएस की धारा-107 के तहत अपराधियों द्वारा अपराध से अर्जित सम्पति जब्ती कार्रवाई का प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया गया है. प्रत्येक रविवार को 12:00 बजे से 02:00 बजे तक सभी थाना में गुंडा परेड आयोजित करवाने एवं गुंडा पंजी के 14 शीर्ष को अद्यतन करने हेतु आदेशित किया गया है.  सभी थानाध्यक्ष प्रत्येक महीना कम से कम 02 कांडो का निष्पादन करेंगें, जिसमें से 01 विशेष प्रतिवेदित कांड शामिल होंगे. ERSS के तहत कंट्रोल रूम से प्राप्त होने वाली समस्याओं पर हर हाल में 20 मिनट के अंदर Response करने का आदेश दिया गया.

 

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़