अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

SIWAN DESK –  सिवान जिला के मैरवा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना अन्तर्गत ग्राम तितरा गांव में छापामारी कर अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र में कुछ अपराधकर्मी इकट्ठा हुए है, जिनके द्वारा किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने का योजना बनायी जा रही है. जिसमें अन्य जिलों के भी कुछ अपराधकर्मी के होनें की सूचना है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 मैरवा के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया.

जिसमें अंचल निरीक्षक मैरवा, यानाध्यक्ष मैरवा, शास्त्रबल एवं जिला आसूचना ईकाई, सिवान शामिल थे. विशेष टीम के द्वारा सूचना के आधार पर छापामारी कर ग्राम तितरा से अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया. उक्त अपराधकर्मीथों के पास से अवैध देशी क‌ट्टा एवं पिस्टल, जिन्दा कारतूस, चोरी का मोटरसाईकिल एवं मोबाईल को बरामद किया गया. उक्त चारो अपराधकर्मियों द्वारा पुछताछ के क्रम में अपने गिरोह में संलिप्त कुछ अन्य अपराधकर्मियों के बारे में बताया गया है, जिनके गिरफ्तारी हेतु सघन छापामारी की जा रही है.

गिरफ्तार अपराधियों में वैशाली जिला के नगर थाना अंतर्गत हाजीपुर ठथिसारगंज गांव निवासी प्रफुल कुमार उर्फ विकाश पासवान, मजीराबाद गांव निवासी आशुतोष कुमार सिंह, पूर्वी चम्पारण के कुंदवा चैनपुर निवासी आकाश कुमार उर्फ रॉकी एवं आर्यन कुमार उर्फ अंश राज शामिल हैं. जिनके पास से देसी पिस्टल-04, देशी क‌ट्टा-01, जिन्दा कारतूस 37, मोटरसाईकिल -03 एवं मोबाईल-07 बरामद किया गया है.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़