
PATNA DESK – बिहार में चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। इसी बीच अपराधी आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए तमाम कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में बाढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 14 हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार बाढ़ अनुमंडल पुलिस ने एक मुखबिर की हत्या की साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया है. पुलिस ने अथमलगोला थाना क्षेत्र के फुलेलपुर गांव में घेराबंदी कर एक साथ 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी, जिनमें दो ‘लाइनर’ भी शामिल हैं एक स्थानीय व्यक्ति की हत्या करने की योजना बना रहे थे.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फुलेलपुर स्थित न्यू फोरलेन के पास एक चाय की दुकान पर कुछ हथियारबंद अपराधी जमा हुए हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई शुरू की गई. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह मुख्य रूप से शराब तस्करी के धंधे में लिप्त हैं. ये अपराधी उत्तर प्रदेश, झारखंड समेत अन्य राज्यों से शराब लाकर बिहार में अवैध रूप से कारोबार करते हैं.

हाल ही में इन अपराधियों को पता चला था कि फुलेलपुर निवासी एक व्यक्ति उनकी सभी गतिविधियों की सूचना पुलिस को दे रहा है (मुखबिर)। इसी से नाराज होकर इन अपराधियों ने उस मुखबिर की हत्या करने की नीयत से योजना बनाई और फुलेलपुर में इकट्ठा हुए थे. जैसे ही पुलिस को अपराधियों के इकट्ठा होने और उनकी साजिश की सूचना मिली, गठित टीम ने तुरंत पूरे इलाके की सफल घेराबंदी कर दी. पुलिस की अचानक हुई छापेमारी से अपराधी भाग नहीं पाए और सभी 14 हथियारबंद अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.

अपराधियों के पास से आपत्तिजनक सामान बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है, जिनसे कई मोटरसाइकिलें, करीब एक दर्जन मोबाइल फोन, एक अवैध देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस है. पुलिस ने बताया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से न सिर्फ एक हत्या की साजिश नाकाम हुई है, बल्कि अवैध शराब और हथियार तस्करी के नेटवर्क को भी बड़ा झटका लगा है. आगे की कार्रवाई के लिए सभी अपराधियों से गहन पूछताछ की जा रही है.

![]()

