CHHAPRA DESK – सारण जिला के सोनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लूट की योजना बना रहे 3 अपराधियों को एक देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. छापामारी के दौरान अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बरबट्टा चौक के पास कुछ अपराधकर्मी अपराधिक घटना को कारित करने के लिए एकत्रित होकर योजना बना रहे हैं. उक्त सुचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए बरबट्टा चौक पहुंचकर छापेमारी प्रारंभ किया गया. छापेमारी के क्रम में अपराध की योजना बनाते दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया.
जिनमें सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी लालदेव कुमार उर्फ लालजी राय, चांदमारी न्यू पहाड़ीचक निवासी राहुल कुमार राम को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से एक काला रंग का अपाची मोटरसाईकिल, एक देसी लोडेड पिस्टल, 06 जिंदा कारतूस दो मोबाईल बरामद किया गया. इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या-839/24 अंकित किया गया है. वहीं अग्रेतर अनुसंधान के क्रम में अवैध अग्नेयास्त्र एवं कारतूस आदि के साथ गिरफ्तार अपराधकर्मी लालदेव कुमार उर्फ लालजी के स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर अपराधकर्मियों को अवैध अग्नेयास्त्र उपलब्ध कराने वाले अभियुक्त कुंदन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है,
जो कि हरिहरनाथ थाना क्षेत्र के आनन्दपुर गांव का रहनेवाला है. वहीं इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में सोनपुर थाना अध्यक्ष पु०नि० राजनन्दन, पु०अ०नि० नागेन्द्र कुमार राव, पु०अ०नि० जितेन्द्र बहादुर सिंह, स०अ०नि० शंकर कुमार, सोनपुर थाना, स०अ०नि० अमित कुमार पाठक, परि०पु०अ०नि० दिव्या कुमारी एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.