CHHAPRA DESK – सारण समाहरणालय सभागार में पुलिस कप्तान डॉक्टर कुमार आशीष के द्वारा अपराध निरोध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें परिक्ष्यमान सहायक पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), पुलिस उपाधीक्षक, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं सभी शाखा प्रभारी तथा अभियोजन पदाधिकारी शामिल रहे.गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा विधि-व्यवस्था, अनुसंधान की गुणवता एवं कांडो के निष्पादन तथा Citizen Centric Policing के साथ-साथ विधि-व्यवस्था संधारण हेतु विभिन्न दिशा-निर्देश दिये गये. एसपी ने कहा कि जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष को प्रभावकारी बनाया जा रहा है, थाना क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं को सुचित करने हेतु आदेशित किया गया है.
अपराध निरोध गोष्ठी में सभी थानाध्यक्षों को आपराधिक हॉटस्पॉट वाली जगहों को चिन्हित करने, वाहन चेकिंग एवं रात्रि गश्ती के दौरान मास्क, गमछा, मुफलर लगाये संदिग्ध व्यक्तियों एवं बाईकर्स गैंग पर कड़ी निगरानी रखने, गृह भेदन, चोरी एवं छिनतई जैसे बढ़ते अपराध को रोकथाम हेतु सभी थानाध्यक्ष को गश्ती करने अपराध कार्य से अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों को चिन्हित कर प्रतिवेदन भेजने, आर्म्स एक्ट के कांडो में स्पीडी ट्रायल चलाकर कांडो को त्वरित निष्पादन करने, प्रत्येक रविवार को 12:00 बजे से 02:00 बजे तक सभी थाना में गुंडा परेड आयोजित करने, गंभीर अपराध जैसे कांडो में त्वरित निस्तारण की कार्रवाई करने सभी थानाध्यक्ष बरामद सामानों को सील बंद डब्बे में बंद कर के ही शोशल मीडिया में देने,
जेल से छूटे अपराधकर्मियों एवं फिरारियों की सूची को अद्यतन करते हुये नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने, सभी थानाध्यक्ष को 11:00 बजे से 01:00 बजे तक थाना पर रहने, ERSS के तहत कंट्रोल रूम से प्राप्त होने वाली समस्याओं पर हर हाल में 20 मिनट के अंदर Response करने, पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन हेतु प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयावधि के अंदर निष्पादन करने, प्रत्येक शनिवार थाना में आयोजित होने वाले भूमि विवाद बैठक में भूमि विवाद से सम्बंधित प्राप्त मामलो का निपटारा करने, पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन हेतु प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयावधि के अंदर निष्पादन करने का सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया. एसपी ने बताया कि बीते माह दिसंबर में कुल 1322 (तेरह सौ बाईस) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
जिसमें हत्या के कांड में-05, दहेज हत्या के कांड में-01, हत्या के प्रयास में 42, लूट के कांड में 10, डकैती कांड में-04, आर्म्स अधि० के कांड में-27, एन०डी०पी०एस० एक्ट में 17. अपहरण के कांड में 26, पॉक्सो के कांड में-03, बलात्कार के कांड में-01, एस०सी० एक्ट के कांड में-26, पुलिस पर हमला के कांड में-17, आई०टी० एक्ट में-07, अन्य विशेष प्रतिवेदित कांड में 96, चोरी में 05, खनन के कांड में 35, मद्यनिषेध में 616, वारंट में 377 तथा अन्य कांडों में-07 अभियुक्त शामिल हैं. इस अवधि में लंबित वारंट के निष्पादन को दृष्टिगत रखते हुए वारंट-1605 एवं कुर्की-148 का निष्पादन किया गया है.