अपराध की योजना बना रहे टॉप टेन अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

अपराध की योजना बना रहे टॉप टेन अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

SIWAN DESK –  सिवान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के टॉप-10 में शामिल कुख्यात अपराधी सुजीत कुमार पंडित उर्फ सुजीत मफिया को अपराध की योजना बनाने के क्रम में अवैध मादक पदार्थ, चोरी की मोटरसाईकिल, एवं अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत टारी-कजरासन रोड स्थित चिमनी के पास झाड़ी में कुछ अपराधकर्मी द्वारा अपराधिक घटना को अंजाम देने के नीयत से एकत्रित हुए है. सूचना प्राप्ती पर सूचना के सत्यापन एवं अवाश्यक कार्रवाई हेतु रघुनाथपुर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ सुचित स्थान पर पहुंचे तो वहां उपस्थित कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे.

उस दौरान पुलिस बल के सहयोग से 01 व्यक्ति को पकड़ा गया. जिसका नाम व पत्ता पूछने पर उसने अपना नाम सुजीत कुमार बताया. उक्त व्यक्ति की विधिवत तलाशी लेने पर उसके पास से 01 देसी कट्टा, 04 जिन्दा कारतुस, 2.1 किलोग्राम गांजा एवं चोरी के 02 मोटरसाईलि बरामद किया गया. सख्ती से पूछ-ताछ करने पर उक्त व्यक्ति के निशानदेही पर ग्राम पिपरा, निख्तीकोला एवं रघुनाथपर से चोरी के अन्य 04 मोटरसाईकिल बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर पाया गया कि वह जिले के टॉप टेन में शुमार कुख्यात अपराधी है, जो कि सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना अंतर्गत टारी बाजार का रहनेवाला है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से प्रयास में थी और अपराध की योजना बनाते हुए उसे गिरफ्तार किया गया.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़