CHHAPRA DESK – सारण जिला के नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आपराधिक षडयंत्र की योजना बना रहे तीन अपराधकर्मियों को छापामारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि नगर थाना अंतर्गत सोनारपट्टी गली में 03 चोर और लुटेरा का गिरोह हरवे-हथियार के साथ सोना-चांदी के दुकान का रेकी कर रहे हैं. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थान पर छापामारी कर उस गिरोह के एक सदस्य स्थानीय थाना क्षेत्र के पंकज सिनेमा गली निवासी निखिल कुमार चौधरी को एक चाकू के साथ पकड़ लिया गया.
जबकि 02 अन्य लोग संक्रीण रास्ते एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. इस संदर्भमें नगर थाना कांड सं०-304/25 बीएनएस दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को उपस्थापन हेतु न्यायालय भेजा गया तथा भागे दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की गयी. इसी क्रम में आज उस कांड में संलिप्त शेष अभियुक्त पंकज सिनेमा गली निवासी शिवम कुमार सिंह एवं पूर्वी दहियांवा जगदम्बा रोड निवासी अमन कुमार राय को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस मामले में अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. वही इस घटना को लेकर आज सोनार पट्टी मोहल्ले में कुछ स्थानीय युवकों के साथ दुकानदारों का विवाद भी हुआ. हालांकि स्थानीय लोगों की पहल के बाद मामला सलटा लिया गया.