आरा-छपरा पुल पर ट्रक चालक से लू’टपाट के दौरान मारी गो’ली ; प्राथमिकी दर्ज कर अ’पराधियों की धर-पकड़ में जुटी पुलिस

आरा-छपरा पुल पर ट्रक चालक से लू’टपाट के दौरान मारी गो’ली ; प्राथमिकी दर्ज कर अ’पराधियों की धर-पकड़ में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK – सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा-आरा पुल पर ट्रक चालक से लूटपाट के दौरान अपराधियों के द्वारा उसे गोली मार कर जख्मी कर दिया गया. वहीं चालक के साथ मारपीट कर उसे भी जख्मी किया गया है. जख्मी चालक और खलासी दोनों गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं. जो कि, ट्रक लेकर बालू लाने के लिए कोईलवर जा रहे थे. उसी बीच आरा-छपरा पुल के दक्षिणी छोड़ के समीप अपराधी ट्रक चालक व खलासी को मारपीट कर लूटपाट करने लगे. उस दौरान चालक के द्वारा विरोध किए जाने पर अपराधियों ने चालक के उपर गोली चला दिया. जो कि उसके पैर में लगी.

वहीं अपराधी चालक से 20-25 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए. घटना आज अल सुबह करीब तीन बजे की बतायी गई है. सूचना मिलते ही गश्ती पुलिस वाहन मौके पर पहुंची और गोली लगने से जख्मी चालक और खलासी दोनों का उपचार बड़हरा स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जिसके बाद पीड़ित चालक व खलासी दोनों डोरीगंज थाना पहुंचे, जहां उनके द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. डोरीगंज थाना में चालक के द्वारा फर्द बयान में बताया गया है कि वह गोपालगंज से ट्रक लेकर बालू लाने के जा रहा था.

तभी, आरा-छपरा पुल के दक्षिणी छोड़ के पास गाड़ी खड़ी कर उतरा, तभी तीन-चार की संख्या मे अज्ञात अपराधियों ने उसके साथ लूटपाट के लिए हमला कर दिया और फायरिंग की. जिसमें एक गोली उसके पैर मे लगी. वही हमले मे खलासी का सिर फट गया. सुचना पर पहुंची पुलिस दोनो घायलों को बबुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया.

क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष

इस मामले में डोरीगंज थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि मंगलवार की अल सुबह करीब तीन बजे के करीब अज्ञात अपराधियों द्वारा ट्रक चालक से लूटपाट के लिए हमला किया गया है. दोनों चालक एवं खलासी का उपचार बबुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया. उन्होंने बताया कि गोली पैर को छेदती हुई निकल गई थी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की घर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

Loading

53
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़