
ARRAH DESK – आरा सिविल कोर्ट इलाके में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक बुजुर्ग की गोली मार दी गई. घटना दोपहर करीब 1:00 बजे हुई. ताबड़तोड़ फायरिंग की इस घटना की वजह से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. सिविल कोर्ट के बाहर अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. गोली लगने वाले शख्स का नाम गोपाल शरण शर्मा है. और उनकी अम्र 60 साल बताई जा रही है. जख्मी वृद्ध को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है कोर्ट में कार्यरत एक वकील ने ये जानकारी दी है कि इलाके में अचानक फायरिंग होने की वजह से अफरातफरी मच गई.

इस मामले की खबर मिलते ही मौका-ए-वारदात पर एसपी प्रमोद कुमार यादव, एसडीएम लाल ज्योतिनाथ साहदेव सहित कई अधिकारी पहुंचे. पुलिस के अनुसार कोर्ट से बाहर निकलते ही बुजुर्ग पर फायरिंग की गई और शूटर्स ने लगभग 5 राउंड फायरिंग की है. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गये. आपको बता दें कि पहले भी आरा कोर्ट में ऐसी घटना हो चुकी है. यह इलाका काफी सुरक्षित माना जाता है.

ऐसे में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना होना पुलिसिया चौकसी पर सवाल खड़े हो गए हैं. इस घटना के बाद वकीलों में भी काफी रोष देखा गया. एसपी प्रमोद यादव ने जानकारी देते हुए बताया जिस शख्स को गोली लगी है वो हत्या के एक केस में आरोपी हैं और बेल पर बाहर हैं. गोपाल चौधरी, रंजीत चौधरी के भाई की हत्या के आरोपी हैं. इसके अलावा अन्होंने बताया कि वृद्ध के कान में सटाकर शूटर्स ने गोली मारी है. फिलहाल जांच जारी है.

![]()

