ARRAH DESK – बिहार के भोजपुर जिला अंतर्गत आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर 3 के फुट ओवर ब्रिज ट्रिपल मर्डर का खुलासा हो गया है. एक तरफा प्यार में सनकी प्रेमी के द्वारा बाप-बेटी के सिर में गोली दागने के बाद खुद के सिर में भी गोली मार कर खुदकुशी किया गया था. मृतकों में बिहिया थाना क्षेत्र के बांधा गांव निवासी अनिल कुमार सिंह उनकी 20 वर्षीय पुत्री जिया कुमारी उर्फ आयुषी कुमारी एवं आरा शहर का ही रहने वाला अमन कुमार शामिल है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अमन और जिया दोनों एक साथ बिहिया नवोदय विद्यालय में पढ़ते थे.
जहां अमन, जिया से एकतरफा प्यार कर बैठा और उसकी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखता था. जिया दिल्ली में एमबीए की पढ़ाई कर रही थी. वह होली में घर आई थी, उस दौरान अमन के द्वारा उसका पीछा भी किया गया था और इसको लेकर दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं भी हुई थी. बीती देर संध्या जिया को दिल्ली के लिए ट्रेन पर छोड़ने के लिए उसके पिता अनिल कुमार सिन्हा और 10 वर्षीय छोटा भाई आरुष आरा जंक्शन पर आए थे जहां सनकी प्रेमी ने इस घटना को अंजाम दिया.
इस घटना के चश्मदीद गवाह आरुष ने बताया कि मास्क लगाए एक लड़का उनके पास आया और आते के साथ ही उसके पिता के सिर में गोली मार दी. जिसके बाद उसने उसकी बहन के चेहरे पर भी गोली मारी और फिर खुद के सिर में भी गोली मार ली. देखते ही देखते तीनों वहीं मृत हो गये. जिसके बाद वह हेल्प के लिए चीखता-चिल्लाता रहा लेकिन कोई नहीं आया और लोग वीडियो बनाते रहे. बता दें कि बीती देर संध्या आरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 2-3 के फुट ओवर ब्रिज पर ट्रिपल मर्डर के बाद सनसनी फैल गई थी. तीनों शवों की पहचान के बाद मामला खुला.