ARRA DESK – बिहार के आरा सदर अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों और पुलिस के मारपीट के बाद अस्पताल में प्रथम मच गई जिसका वीडियो इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. जिसमें दिख रहा है कि पुलिसकर्मी साबिर रजा के द्वारा पहले हाथ चलाया गया. जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी. दरअसल मामला यह है कि डायल 112 का पुलिसकर्मी नवादा थाना क्षेत्र से लावारिस हालत में बुजुर्ग को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आया था. इसके बाद अस्पताल में सुपरवाइजर के साथ बहस हो गई. देखते ही देखते सुरक्षाकर्मियों ने कांस्टेबल की पिटाई कर दी.

इससे पुलिसकर्मी चोटिल हो गया. इस मामले में ASP परिचय कुमार ने कहा कि डायल 112 का सिपाही घायल का इलाज कराने अस्पताल पहुंचा था. उसी बीच सुरक्षाकर्मियों से बहस हुई, जिसमें मारपीट हुई. वहीं पांच सुरक्षा कर्मियों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाया गया है. घटना का वीडियो और बयान के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. आरा सदर अस्पताल में कुछ दिन पहले भी सुरक्षा कर्मियों और अस्पताल के कर्मचारियों से मारपीट हुई थी.

![]()

