ऑर्केस्ट्रा देखने गये युवक की हत्या ; चंवर में फेंका मिला शव

ऑर्केस्ट्रा देखने गये युवक की हत्या ; चंवर में फेंका मिला शव

CHHAPRA DESK – सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र में ऑर्केस्ट्रा देखने गए युवक की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. युवक का शव गांव स्थित चंवर से बरामद किया गया है. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. मृतक जिले के कोपा थाना क्षेत्र के सम्हौता गांव निवासी चन्द्रमा साह का 30 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार साह बताया गया है. युवक के हाथ तथा पैर में जख्म के निशान पाए गए हैं.

वहीं सूचना के बाद कोपा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस घटना के संबंध में मृत युवक के पिता चंद्रमा साह ने बताया कि बीती रात 9 बजे घर से गांव में ही बारात में आए आर्केस्ट्रा देखने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद भी युवक का पता नहीं चला.

शनिवार की दोपहर युवक के शव होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. घर से 2 किलोमीटर की दूरी पर बीच चंवर में पानी से युवक का शव बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़