आर्केष्ट्रा संचालक की आ’ग में झु’लसकर हुई मौ’त ; नर्तकी भी झु’लसी

आर्केष्ट्रा संचालक की आ’ग में झु’लसकर हुई मौ’त ; नर्तकी भी झु’लसी

CHHAPRA DESK – सारण जिले के बनियापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत हरदी सरेयां गांव में आर्केस्ट्रा संचालक की आग से झुलस कर मौत हो गयी. वहीं उस घर मे सोयी नर्तकी भी झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई. मृत आर्केस्ट्रा संचालक की पहचान स्थानीय निवासी रंगलाल राम के 33 वर्षीय पुत्र गुड्डू राम के रूप में की गई है. वहीं आग में झुलसी नर्तकी बंगाल की रहनेवाली नेहा कुमारी बताई जा रही है. जिसका उपचार फिलहाल छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना बीती रात्रि की है. घर में सोये हुए गुड्डू का शरीर राख में तब्दील हो गया था.

वहीं नर्तकी झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना थाने को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से झुलसी नर्तकी को इलाज के लिए रेफ़रल अस्पताल बनियापुर में भर्ती कराया, जहां नर्तकी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया है कि गुड्डू नाच पार्टी का संचालक था. वह घर से कुछ ही दूरी पर नया कमरा भाड़ा पर लिया था.

जहां वह दो दिनों से रह रहा था. बीती रात वह नर्तकी साथी के साथ नए कमरे में सोने गया था. जहां मोमबत्ती जलते हुए छोड़कर सो गया था. देर रात को मोमबती गिरने से निकट खड़ी बाइक में आग लग गयी और बाइक का टंकी फट गया. अगलगी में नाच पार्टी संचालक गुड्डू की जलकर जहां मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से झुलसी नर्तकी का उपचार चल रहा है.

Loading

53
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़