CHHAPRA DESK – छपरा-सोनपुर मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित निजी एंबुलेंस ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. वहीं दूसरा घायल हुआ. घटना जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव के समीप फोरलेन की है. मृतक की पहचान जिले की डोरीगंज थाना क्षेत्र के पश्चिम बलुआ गांव निवासी कामेश्वर प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र मनजीत कुमार के रूप में की गई है. हालांकि, दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को पकड़ते हुए चालक को भी पकड़ लिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस को जब्त करते हुए घायल को सादर स्थल पहुंचाया,
जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर अर्जुन कुमार के द्वारा मनजीत को मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने पर परिवार वालों में कोहराम मच गया. इस मामले में मृतक के बड़े भाई बृजेश कुमार ने बताया कि निजी एंबुलेंस के द्वारा रॉन्ग साइड जाकर उनके भाई के बाइक को टक्कर मारा गया है. जिसके कारण उसकी मौत हुई है. वह इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
पुलिस के हाथों से एंबुलेंस चालक और संचालक दोनों हुए फरार
दुर्घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस चालक एवं एंबुलेंस संचालक को भी पकड़ लिया था. जिसे पुलिस को सौंपा गया. इस संबंध में मृतक मनजीत कुमार के बड़े भाई बृजेश कुमार ने बताया कि एंबुलेंस में आगे चालक के साथ भी एक लड़का बैठा था. जिसे स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ा गया था. उस दौरान वह लोग अपने भाई को लेकर अस्पताल पहुंचने के चक्कर में थे. उस दौरान निजी एंबुलेंस के साथ पकड़े गए दोनों लड़के शहर आते-आते रास्ते से फरार हो गये. जबकि उनके साथ पुलिस भी थी. उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस में उस समय मौजूद दोनों लड़कों की पहचान की जा रही है. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि वह एंबुलेंस सदर अस्पताल में खड़ी रहती है, जोकि निकेत कुमार सिंह की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में लगी है.