एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर को चेंबर में ही गोलीमार हत्या ; संदेह के दायरे में अपने ही

एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर को चेंबर में ही गोलीमार हत्या ; संदेह के दायरे में अपने ही

PATNA DESK – पटना के एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर की बीते दिन अस्पताल के चेंबर में गोली मारकर हत्या से सनसनी फैल गई. लेकिन अस्पताल कर्मियों को ना तो गोली चलने की आवाज सुनाई दी और ना ही किसी को पता ही चला कि गोली किसने मारी है. फिलहाल यह मामला उलझता नजर आ रहा है. सुरभि को 6 गोलियां मारी गई है. बता दें कि उनका चैंबर अस्पताल के तीसरे फ्लोर पर है. जिस वक्त घटना हुई अस्पताल में मरीज और स्टाफ दोनों मौजूद थे. हत्या के पीछे किसी अपने का ही हाथ बताया जा रहा है. क्योंकि सुरभि के चैंबर में हर किसी को घुसने की परमिशन नहीं थी. अस्पताल के स्टाफ ने भी किसी को हड़बड़ाकर आते-जाते नहीं देखा.बताया जा रहा है कि हत्या जिसने भी की वो सुरभि के बेहद करीब था.

पूरी प्लानिंग के साथ हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. इस बात को सुरभि के पिता भी मानते हैं.चैंबर से खून से दाग ऐसे साफ किए गए जैसे वहां कुछ हुआ ही ना हो. सुरभि को गोली लगने के 2 घंटे के बाद पुलिस को सूचना दी गई. घटना के कुछ दिन पहले ही हॉस्पिटल के CCTV कैमरों को बदला गया. बता दें कि सुरभि के पति राकेश रोशन अपने ससुराल में ही रहते थे, लेकिन इस घटना की सूचना ससुर को देने में भी उनके द्वारा गोली लगने की बात नहीं बताई गई थी. जिससे मामला उलझता नजर आ रहा है. वही गोली लगने के बाद उसी अस्पताल में 2 घंटे तक इलाज भी किया गया और मरने के बाद पुलिस को सूचना दी गई.

Loading

61
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़