CHHAPRA DESK – छपरा नगर निगम के वासी अटकलों पर ध्यान नहीं दें. 22 सितंबर को मेरा मेयर प्रत्याशी के लिए नामांकन तय है और जीत भी पक्की है. मेरे विपक्षी मेरी जीत से पहले ही घबरा चुके हैं. फल स्वरूप मेरे खिलाफ तरह तरह की अफवाह उड़ा रहे हैं. उक्त बातें छपरा की भावी मेयर सह प्रत्याशी राखी गुप्ता ने अपने आवासीय परिसर पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा मेयर चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंकी जा रही है. वह हर रोज शहर के विभिन्न मोहल्लों में जाकर लोगों से संपर्क कर रही हैं तथा शहर के अधिकतर वार्डों मे मोहल्ले वासियों से मुलाकात कर अपने पक्ष में समर्थन करने की अपील कर रही है. राखी गुप्ता ने कहा कि छपरा नगर निगम मेयर पद हेतु नामांकन के लिए 22 सितंबर को सुबह 10:00 बजे अपने आवास श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स से नामांकन रैली निकाली जाएगी. नामांकन के बाद शहर भ्रमण भी किया जायेगा. अफवाहों के दौर के बाद यह स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि मैं चुनाव लड़ूंगी और जीतूंगी भी.
मेरे समर्थन को लेकर के चुनाव मैदान में हुंकार भरने वाले प्रत्याशियों को स्पष्ट कहना है कि अपने दम पर चुनाव मैदान में आए झूठी अफवाह ना उठाएं. वहीं क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह वादा करती हैं कि पूरी ऊर्जा का प्रगतिशील सोच के साथ छपरा नगर निगम को पुनस्थापित कर बेहतर नेतृत्व देने के लिए पूरे मनोयोग से प्रयत्नशील प्रयास करेंगी. पिछले जितने भी जनप्रतिनिधि मेयर चुनकर गए वह कभी दफ्तर छोड़कर नगर के किसी मोहल्ले का दौरा तक नहीं किया. वे जनता की समस्याओं से रूबरू नहीं हुए. राज्य सरकार द्वारा नगर के विकास कार्य हेतु प्रत्येक वर्ष करोड़ों की राशि दी जाती है और इन लोगों ने राशि का बंदरबांट कर छपरा नगर निगम को उसी हाल में छोड़ दिया गया है.
वहीं वरुण प्रकाश ने कहा कि इस बार का चुनाव कोई खास नही आम आदमी के द्वारा मेयर का चुनाव किया जा रहा है. मैं आप सब से वादा करता हूं कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि नगर की प्रबुद्ध जनता का उन्हें अवश्य समर्थन व आशीर्वाद प्राप्त होगा. आप सभी के समर्थन और सहयोग से मिलजुल कर छपरा नगर निगम को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित बनाएंगे. अगर जनता ने मुझे चुना तो सबसे पहले प्राथमिकता होगी छपरा नगर निगम की सम्मानित जनता के लिए अपने नगर निगम की वेबसाइट के माध्यम से सभी जानकारी अवगत कराना। इस अवसर पर रविशंकर गुप्ता, राजीव रंजन सोनी, संजीत स्वर्णकार, पारस आदि उपस्थित थे.
समाज के लिए क्या है योगदान
– लगभग 500 लोगों का निःशुल्क आँख का ऑपरेशन
– रक्तदान शिविर का आयोजन
– छपरा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
– योग शिविर का आयोजन
– पैथोलॉजिकल जांच शिविर का आयोजन
– लॉकडाउन के दौरान शहर के कई इलाकों को किया गया सैनिटाइज
– ऑक्सीजन की कमी से जूझते हुए लोगों के मदद के लिए निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर वितरण
– छपरा में पहली बार बच्चों का कराया गया फैशन शो
– लगभग 20 हज़ार प्रवासी मजदूरों को कराई गया भोजन
– शहर के विभिन्न इलाकों में वृक्षारोपण
– उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन एक भारत सिलेंडर चूल्हा रेगुलेटर एवं पाइप का किया गया वितरण
– निशुल्क जन सेवा केंद्र के माध्यम से कैंप लगाकर वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, श्रम कार्ड, राशन कार्ड बनवा गया
– स्वास्थ्य कर्मियों के बीच पीपी किट का वितरण
– निशुल्क जन सेवा केंद्र के माध्यम से 90 हज़ार लोगों ने उठाया लाभ
– कोरोना काल में 65 गांव का भ्रमण कर राशन का किया गया वितरण