एटीएम बाहर से था बंद खोला गया तो पता चला एटीएम तो’ड़कर हो चुकी है चो’री ; जांच के बाद पता चलेगा कितने की हुई है चो’री

एटीएम बाहर से था बंद खोला गया तो पता चला एटीएम तो’ड़कर हो चुकी है चो’री ; जांच के बाद पता चलेगा कितने की हुई है चो’री

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत साढ़ा ढाला स्थित भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम को तोड़ कर चोरी करने का एक मामला सामने आया है. इस घटना की जानकारी तब हुई जब गार्ड एटीएम खोलने पहुंचा तो पाया कि एटीएम के शटर का ताला टूटा पड़ा हुआ है. जब शटर उठा कर अंदर देखा गया तो पता चला कि एटीएम तोड़कर चोरी की जा चुकी है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी.

हालांकि समाचार प्रेषण तक एटीएम से कितने की चोरी हुई है इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है. वही बैंक कर्मियों के द्वारा सूचना के बाद जांच किया जा रहा है कि एटीएम में कितना कैश लोड किया गया था और कितने की निकासी हुई है. समाचार प्रेषण तक जांच जारी था. वही इस मामले में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि स्टेट बैंक के एटीएम को तोड़ा गया है. बैंक वालों के द्वारा प्राथमिकी का आवेदन दिए जाने के बाद ही ज्ञात हो सकेगा कि एटीएम से कितने की चोरी हुई है.

फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. वहीं इस घटना के बाद एटीएम चोरी किया मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस घटना के संबंध में ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि बीती रात्रि में ही चोर एटीएम का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किये और शटर बंद कर बड़ी ही आसानी से इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़