एटीएम से हे’राफे’री कर लाखों का चू’ना लगाने वाला गि’रोह सक्रिय ; एसबीआई के एटीएम से गायब किया 4.32 लाख

एटीएम से हे’राफे’री कर लाखों का चू’ना लगाने वाला गि’रोह सक्रिय ; एसबीआई के एटीएम से गायब किया 4.32 लाख

CHHAPRA DESK – सारण जिले में एटीएम से हेराफेरी कर लाखों का चूना लगाने वाला गिरोह सक्रिय है. उस गिरोह के सदस्यों के द्वारा एटीएम मशीन से रुपए गायब कर दिया जा रहा है. एटीएम से रुपए ज्ञात करने का भी उनका तरीका अजीब है. कभी एटीएम में गलत पिन डालकर रुपए निकाल ले रहे हैं तो कभी एटीएम मशीन से कैश निकलने वाले हेड को खोलकर रुपए निकाल ले रहे हैं. ऐसे ही एक मामला जिले के परसा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एसबीआई के एटीएम से उन शातिर अपराधियों के द्वारा 4.32 लाख रुपए गायब कर दिया गया है.

इस बात का खुलासा दो-तीन दिन बाद हुआ है क्योंकि, घटना 25 दिसंबर की बताई गई है. इस मामले में वैशाली जिला के पातेपुर थाना निवासी लिमिटेड हिताची पेमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के लीगल एडवाइजर नीतीश कुमार ने परसा थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस से मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले में परसा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों द्वारा जिले के कई एटीएम में चोरी किया गया है.

जिसमे से दो अपराधियों को तरैया में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विदित हो कि उक्त शातिर अपराधियों के द्वारा परसा थाना क्षेत्र स्थित एटीएम से निकासी के साथ बनियापुर एवं भेल्दी थाना क्षेत्र में भी ऐसी घटनाओं का अंजाम दिया गया है. जबकि तरैया में उन्हें गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

Loading

68
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़