CHHAPRA DESK – स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा 10 अगस्त को ‘अगस्त क्रांति’ दिवस पर छपरा शहर में विदेशी सामानों के बहिष्कार को लेकर एक रैली निकाली गई. रैली शहर के हथुआ मार्केट से निकलकर विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए नगर पालिका चौक पहुंची, जहां लोगों के द्वारा अगस्त क्रांति पर प्रकाश डालते हुए विदेशी सामानों के बहिष्कार एवं विदेशी कंपनियों के भारत छोड़ने को लेकर नारेबाजी की गई. उक्त अवसर पर स्वदेशी सामानों का प्रयोग करने के लिए आम जनों से अपील किया गया. “दूध-दही थाली में, पेप्सी कोला नाली में” के नारेबाजी से आम जनमानस से विदेशी सामानों का बहिष्कार करने की अपील की गई.
उक्त अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रात सह संयोजक हर्षुल ब्रजेश ने ट्रंप द्वारा भारत पर 53% का टैरिफ लादे जाने को लेकर क्षोभ प्रकट करते हुए कहा कि यह अमेरिका की दादागिरी है जो पड़ोसी राज्यों में 8 से 10% का ट्रैफिक लगाए हुए हैं और भारत पर 53% का टैरिफ लगाया गया है. अमेरिका भारत की अर्थव्यवस्था को चौपट करना चाहता है. करोड़ों लोगों की नौकरी चली जाएगी. वहीं, व्यावसायी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत से आयातित कई उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने के निर्णय का हम कड़ा विरोध करते हैं. यह निर्णय न केवल हमारे देश के व्यापारियों और उद्योगपतियों के हितों को नुकसान पहुंचाएगा, बल्कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को भी प्रभावित करेगा.
यह निर्णय हमारे देश के निर्यात पर बहुत बुरा प्रभाव डालेगा. साथ ही हमारे देश के व्यापारियों और उद्योगपतियों को आर्थिक नुकसान होगा. उक्त अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त सह संयोजक हर्षुल ब्रजेश, जिला संयोजक जय वर्धन साहू, स्वावलंबी भारत अभियान प्रान्त सह संयोजक यशराज वर्धन अधिवक्ता, श्याम बिहारी अग्रवाल, सत्य प्रकाश वर्मा, अनिरुद्ध सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, विजय सिंह, जितेन्द्र कुमार, करण आदि मौजूद रहे.