CHHAPRA DESK – सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग पर बालू लदे ट्रक चालकों का सघन जांच के दौरान आक्रोश इस कदर बढ़ गया कि बालू माफिया और ट्रक चालकों ने अचानक लाठी डंडे से पुलिस बल पर हमला बोल दिया. जिसके बाद पुलिस वाले को वहां से भागना पड़ा गया और उन लोगों ने पुलिस वाहन के शीशे तोड़ डालें.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर मुख्य मार्ग पर स्थानीय थाना पुलिस बालू लदे वाहनों की जांच कर रही थी. उस दौरान कुल 21 ट्रकों को ओवरलोड में जब्त कर लिया गया था. मौके पर आठ चालक भी गिरफ्तार किये गये. इस कार्रवाई से नाराज होकर बालु माफियाओं एवं और ट्रक चालकों ने अचानक पुलिस पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया और मारपीट करने लगे. इससे पुलिस कार्रवाई और तेज करना चाही तो पथराव शुरु हो गया. जिसके बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ गया और बालू माफिया और ट्रक चालकों ने पुलिस वाहन के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए.
उस दौरान बालू माफिया ने जब्त किए गए ट्रकों को भी छुरा लिया. बता दें कि डोरीगंज से अवतार नगर होते हुए दिघवारा तक अवैध बालू का कारोबार चलते रहता है और जब भी पुलिस कोई बड़ी कार्रवाई करना चाहती है तो उपद्रव हो ही जाता है. इसके पहले भी अवतार नगर दिघवारा रोड में अनेकों बार पुलिस बल पर हमले हो चुके हैं और कई पुलिस वालों की पिटाई भी हो चुकी है. जिसका वीडियो वायरल होते रहा है.