CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने अवैध बालु खनन, परिवहन, एवं भण्डारण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया. जिसके तहत सारण जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन एवं खनन विभाग के पदाधिकारियों के साथ सोनपुर थाना क्षेत्र स्थित बालु घाटों पर बड़ी कार्रवाई की गई. विशेष अभियान में सोनपुर थानान्तर्गत अवैध बालु परिवहन, भण्डारण एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त कुल 32 वाहन जब्त कर परिवहन एवं खनन विभाग के द्वारा कुल 6929250 लाख रूपये का जुर्माना वसूल किया गया. इस सम्बन्ध में सोनपुर थाना अंतर्गत 01 काण्ड दर्ज कर 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व शेष फरार अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रही है.
विशेष अभियान के दौरान की गई कार्रवाई में बालु घाट से 16900 घनफीट बालु को भी जब्त किया गया. इस मामले में सारण डीएम अमन समीर ने बताया कि अवैध बालू खनन, परिवहन एवं ओवरलोडिंग को लेकर विशेष अभियान चलाया गया है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. इस अभियान में जहां बालू कारोबार में लिप्त 32 वाहन जब्त कर 11 कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं 6929250 लाख रूपये का जुर्माना एक दिन में वसूल किया गया है. वहीं पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के कारण बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.