
CHHAPRA DESK – सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में चल रहे लाल बालू के काले कारोबार में संलिप्तता पाए जाने पर सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. उनके द्वारा दो पुलिस पदाधिकारी समेत 11 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. मामला सोनपुर थाना का है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि जिला के सोनपुर थानान्तर्गत अवैध बालू माफियाओं से सांठ-गांठ रखने एवं अवैध बालू लदे वाहनो को पास कराने की सूचना की जांच सोनपुर थाना अध्यक्ष से कराई गयी. जांच उपरांत उनके द्वारा अपने प्रतिवेदन में लगाये गए आरोपों की पुष्टि की गई, जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि सारण जिला पुलिस के द्वारा जीरो टॉलरेन्स नीति का पालन करते हुए अवैध कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा.

इन पुलिस कर्मियों को किया गया है निलंबित
एसपी ने बताया कि आरोप सही पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० रामानंदन सिंह, पु०अ०नि० राकेश रंजन झा, के साथ हव0/01 मो० जुबैर खान, हव0/31 सदानंदन गुप्ता, सिपाही/12 विकास कुमार, सिपाही/501 संजय सहनी, सिपाही / 795 राणा सिंह, सिपाही/622 उपेन्द्र सिंह, सिपाही/518 भोला पासवान, सिपाही/471 चन्द्रशेखर ठाकुर एवं सिपाही/764 परमानंद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाईन हाजिर किया गया है. साथ ही सभी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है.

![]()

