CHHAPRA DESK – अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध सारण डीएम अमन समीर एवं पुलिस कप्तान डॉक्टर कुमार आशीष के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के क्रम में जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त बालू माफियाओं/कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई. जिसमें जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न घाटों पर अभियान चलाकर अवैध बालू परिवहन, भण्डारण एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त एक लोडर को जब्त किया गया. वहीं डोरीगंज थाना में 26 अभियुक्तों के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया है.
छापेमारी में कुल एक लाख घनफीट बालू को जब्त किया गया है. वहीं भारी संख्या में पुलिस बल के साथ की गई. इस छापेमारी के कारण बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. बता दें कि जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जिले में लाल बालू का अवैध खनन और परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है. जिसमें पासिंग एजेंटों की बड़ी भूमिका है. क्योंकि बालू पास कराये जाने को लेकर पासिंग एजेंट बाइक से पूरे रास्ते की रेकी कर बालू लदे ट्रैक्टर व ट्रकों को निकलवाते हैं.