CHHAPRA DESK – बालू बंदी के बाद भी सारण में अवैध बालू का कारोबार फल फूल रहा है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर सारण एसपी के निर्देशालोक में मढ़ौरा थाना पुलिस ने ओवरलोड बालू लदे सात ट्रैक्टर को जब्त किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि अवैध बालू का परिवहन कर रहे है वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में आज मढ़ौरा थाना पुलिस टीम द्वारा अवैध बालू का परिवहन कर रहे 07 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है तथा इस संबंध में इन ट्रैक्टरो के कुल 14 चालक/मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
एसपी ने बताया कि अवैध बालू खनन परिवहन को लेकर जिले में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध सारण जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान के दौरान अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त बालू माफियाओं / कारोबारियों के विरूद्ध जिला पुलिस आगे भी अभियान जारी रखेगी. छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में पुलिस उपाधीक्षक (परिक्ष्यमान) – सह-मढौरा थानाध्यक्ष राहुल कुमार, पु०अ०नि० नविता कुमारी, पुअ०नि० उदय शंकर प्रसाद, प्र०पु०अ०नि० संजीत कुमार, प्र०पु०अ०नि० मुकेश कुमार, प्र०पु०अ०नि० संदीप कुमार, स०अ०नि० अवधेश कुमार मंडल, म०सि० सुषमा कुमारी, म०सि० निशा कुमारी, सि० अनिल रजक, सि० राजन कुमार बैठा, सि० राहुल कुमार, चा०सि० सुरज एवं चा०सि० किस्मत शामिल थे.