अवैध कार्यालय का भंडाफोड़ ; दो राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार

अवैध कार्यालय का भंडाफोड़ ; दो राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार

SIWAN DESK –  बिहार के सिवान जिला में राजस्व कर्मचारियों के द्वारा चलाए जा रहे अवैध कार्यालय का भंडाफोड़ किया गया है. यह कार्यालय पचरूखी प्रखंड के भवानीपुर के पास चलाया जा रहा था जहां अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने छापेमारी कर दो राजस्व कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पचरुखी अंचल कार्यालय में तैनात शत्रुघन कुमार शर्मा और शेषनाथ सिंह भवानी मोड़ के पास निजी मकान में अवैध कार्यालय चला रहे थे. छापामारी के दौरान वहां वे सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी करने का भी मामला सामने आया है. इस मामले में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता को गुप्त सूचना मिली थी.

जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीओ सुनील कुमार ने दल-बल के साथ वहां छापेमारी की तो छापेमारी के दौरान दोनों कर्मचारी सरकारी काम करते हुए पाए गए. मौके पर कुछ ग्रामीण भी मौजूद थे. निजी मकान की जांच में वहां कई सरकारी जमीन से जुड़े अवैध दस्तावेज बरामद हुए हैं. एसडीओ ने बताया कि दोनों कर्मचारी बिना किसी अधिकार के निजी कमरे में कार्यालय चला रहे थे लेकिन उन्होंने उच्च अधिकारियों को भी इसकी सूचना नहीं दी थी. दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है.

Loading

67
Crime E-paper