CHHAPRA DESK – सारण जिला में दोषी पाए जाने वाले पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. सारण जिले के मुफस्सिल थाना अध्यक्ष के वायरल ऑडिओ के मामले में जांचोंपरांत एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के द्वारा उनको निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि बीते दिन पैसे के लेन-देन करने के संबंध में एक ऑडिओ क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. जिसके बाद पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी और एसपी के द्वारा उनके ऊपर कारवाई की गई है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिखर चौधरी द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन में उक्त ऑडिओ क्लिप प्रथम दृष्ट्या सत्य पायी गयी है और अनुशासनिक कार्रवाई हेतु अनुशंसित किया गया है.
जिसके आलोक में पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक सारण क्षेत्र, छपरा को समर्पित अनुशंसा के आधार पर पुलिस उपमहानिरीक्षक सारण क्षेत्र, छपरा द्वारा थानाध्यक्ष को संदिग्ध आचरण, अनुशासनहीनता एवं घोर लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित करते हुए मुख्यालय पुलिस केंद्र निर्धारित किया गया तथा विभागीय कार्यवाही प्रारंभ किया गया है. सारण जिला पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के विरुद्ध कठोर कारवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा.