अवैध मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन कर भारी मात्रा में निर्मित एवं अर्द्धनिर्मित हथियार बरामद ; एक कारोबारी गिरफ्तार

अवैध मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन कर भारी मात्रा में निर्मित एवं अर्द्धनिर्मित हथियार बरामद ; एक कारोबारी गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने जिलांतर्गत अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. उस दौरान भारी संख्या में निर्मित और अर्द्ध निर्मित हथियार भी बराबर किए गए हैं. इसके साथ ही एक कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि दरियापुर थानाध्यक्ष को सुचना प्राप्त हुई कि दरियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम- नाथा छपरा निवासी सुजीत शर्मा, पिता स्व० राम श्रृंगार शर्मा द्वारा अपने घर में मिनीगन फैक्ट्री का संचालन कर अवैध रूप से आग्नेयास्त्र का निर्माण कर तस्करी किया जा रहा है.

Add

उक्त सुचना पर एस०टी०एफ०, मुजफ्फरपुर एवं जिला आसूचना इकाई, सारण तथा थानाध्यक्ष, दरियापुर थाना एवं टीम के द्वारा संयुक्त अभियान चला कर ग्राम नाथा छपरा में सुजीत शर्मा के घर छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उभेदन कर अवैध आग्नेयास्त्र के निर्माण में संलिप्त सुजीत शर्मा को भारी मात्रा में पूर्ण निर्मित एवं अर्द्ध निर्मित हथियार एवं अन्य सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया गया. इस सन्दर्भ में दरियापुर थाना कांड संख्या- 646/24 दर्ज कर कांड में संलिप्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार कारोबारी दरियापुर थाना क्षेत्र के नाथा छपरा गांव निवासी स्व० राम श्रृंगार शर्मा का पुत्र सुजीत शर्मा बताया गया है. एसपी ने बताया कि सुजीत कुमार के खिलाफ दरियापुर थाना में पूर्व से भी आपराधिक मामला दर्ज है.

इन सामानों की हुई बरामदगी

देशी कट्टा-01, बैरल 10, देशी कटटा का अद्धनिर्मित घोड़ा 9, देशी कट्टा का अद्धनिर्मित इंजेक्टर-12, देशी कट्टा का अद्धनिर्मित बौटम-10, बैरल पाईप 10, देशी कट्टा का अद्धनिर्मित फायरिंग पिन-9, देशी कट्टा का अद्धनिर्मित बॉडी प्लेट- 12, लकड़ी एवं लोहे का बेंच वाइस मशीन 01, एक बड़ा साईज का लकड़ी एवं लोहे का हथौड़ा, रेती (फाईल)- 10, लोहे का निहाई- 01, लोहे का 53 पीस का छोटा साईज का सुमा (छेनी), लोहे एवं लकड़ी का बसुला-01, लोहे का डाई-01, लोहा एवं प्लास्टिक कवर लगा पिलास 1, लोहे का सरसी-01, लोहे का छोटा साईज का रिच- 4, लोहे का हेक्सा ब्लेड- 01, लोहे का छोटा पती- 4, लोहा एवं लकड़ी का बटाली- 1, लोहे का अकुरा-01, लोहा का छोटा साईज का स्त्रींग-02

छापामारी दल में शामिल सदस्य

छापामारी टीम में पु०नि० कामेश्वर प्रसाद, थानाध्यक्ष, दरियापुर थाना, प्र०पु०अ०नि० अक्षय कुमार चौबे, प्र०पु०अ०नि० सिजय कुमार, प्र०पु०अ०नि० आकाश दीप, पी०टी०सी० गीता कुमारी, गृहरक्षक 201927 अमर कुमार सिंह, गृहरक्षक 3006 केदार नाथ सिंह, दरियापुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी एवं पु०अ०नि० सुजीत कुमार-2, पु०अ०नि० साकेत बिहारी, जिला आसूचना इकाई, सारण, पु०नि० आशुतोष कुमार, एस०टी०एफ०, मुजफ्फरपुर एवं टीम शामिल थे.

261 total views , 1 views today

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़