अवैध संपत्ति की जांच में फंसे ये अधिकारी, निगरानी विभाग ने पटना सहित तीन जिलों में की छापेमारी

अवैध संपत्ति की जांच में फंसे ये अधिकारी, निगरानी विभाग ने पटना सहित तीन जिलों में की छापेमारी

PATNA DESK – निगरानी विभाग की टीम ने पूर्णिया के जिला बंदोबस्त पदाधिकारी (DSO) मुकुल कुमार झा के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर की गई है. निगरानी विभाग की टीम ने पटना, भागलपुर और पूर्णिया में उनके आवासीय और कार्यालय परिसरों को टारगेट किया है. निगरानी विभाग के डीएसपी शशि शेखर के मुताबिक, यह मामला उस समय का है जब मुकुल झा हाजीपुर में अंचलाधिकारी (CO) के पद पर कार्यरत थे. उनकी संपत्ति में असामान्य वृद्धि देखी गई थी. प्रारंभिक जांच में 56 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति का पता चला है. छापेमारी के दौरान विभाग ने बैंक अकाउंट्स, प्रॉपर्टी डीड्स और संदिग्ध लेन-देन से जुड़े कागजात जब्त किए हैं.

Add

एक साथ तीन शहरों में मचा हड़कंप

एक साथ तीनों शहरों में छापेमारी की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया. पूर्णिया स्थित कार्यालय में जांच एजेंसी के अधिकारियों की गतिविधियों से कर्मचारी भी घबराए हुए थे. सूत्रों के मुताबिक, निगरानी विभाग अब मुकुल झा के रिश्तेदारों और करीबी सहयोगियों के नाम पर दर्ज संपत्तियों की भी जांच कर रहा है. पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. छापेमारी के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों की स्क्रूटनी अब की जा रही है. इस मामले में निगरानी विभाग जल्द ही मुकुल झा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अधिनियम के तहत केस दर्ज कर सकता है. अगर आरोप साबित होते हैं तो उन्हें सेवा से निलंबन और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.

Loading

71
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़