अविश्वास प्रस्ताव पर पुनः चर्चा की मांग को लेकर बीडीसी सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना

अविश्वास प्रस्ताव पर पुनः चर्चा की मांग को लेकर बीडीसी सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना

CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस को लेकर 09 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में बुलाई गई. बैठक में 18 समिति सदस्यों में महज 09 समिति सदस्य ही उपस्थित हुए।जिस कारण निर्वाचन पर्यवेक्षक ने मत विभाजन नहीं कराते हुए प्रमुख पर लगे अविश्वास को खारिज कर दिया. इस फैसले से नाराज नरायणपुर की बीडीसी अनु कुमारी, उपप्रमुख प्रमिला देवी, बीडीसी अनुपमा सिंह, काजल सिंह, अनिता देवी, चंदा सिंह, माधुरी सिंह, विजय पासवान, अरुण कुमार सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रखंड मुख्यालय पर ही धरन पर बैठ गए और कहा की हम नौ बीडीसी सदन में उपस्थित है.

इसके बाबजूद अधिकारियों की मिलीभगत से अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया. नाराज बीडीसी सदस्यों ने अपने अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय पर धरने पर बैठ आक्रोश जता रहे थे. 09 जनवरी संध्या से लेकर पूरी रात धरना पर बैठे रहे. बुधवार 10 जनवरी को सुबह जब प्रखंड कार्यालय कर्मी और बीडीओ कृष्ण कुमार कार्यालय पहुंचे तो समिति सदस्यों ने अधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर अपना भड़ास निकाला. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने समिति सदस्यों से बात कर मामले को शांत कराया. उसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया.

 

तरैया बीडीसी प्रतिनिधि आनंद मोहन सिंह गार्ड ने कहा की हमलोग पुनः अविश्वास पर बहस की तिथि निर्धारित करने व मत विभाजन कराने की मांग करते है या 09 जनवरी के अविश्वास पर बहस के दौरान हुई चर्चा की प्रोसिडिंग हमे उपलब्ध कराई जाय. बता दे की निर्वाचन पर्यवेक्षक ने कहा था की कुल 18 समिति सदस्यों में प्रमुख को हटाने के लिए सदन में 10 समिति सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है. कोरम को पूरा नहीं करने के आलोक में अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है.

Loading

54
E-paper