अवसाद में खुदकुशी : एक महिला व एक युवक ने फांसी लगाकर किया खुदकुशी

अवसाद में खुदकुशी : एक महिला व एक युवक ने फांसी लगाकर किया खुदकुशी

CHHAPRA DESK –  अवसाद से ग्रसित एक महिला एवं एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है. पहली घटना जिले के डेरनी थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां मृत महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के पुर्नाडीह गांव निवासी रंजीत राय की 20 वर्षीय पत्नी निक्की कुमारी बताई गई है. उसका शव घर में फंदे से लटकते हुए पाया गया. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी.

Add
वहीं, दूसरी घटना में जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत जहरी पकड़ी केवाड़ी कला गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. मृत युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के जहरी पकड़ी केवाड़ी कला गांव निवासी स्वर्गीय सुदर्शन राय का 19 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार बताया गया है. बीती देर रात्रि उसका शव घर के दालान में गमछा के सहारे पाइप से लटकते हुए पाया गया. यह देखकर घर परिवार में कोहराम मच गया और इस घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा,

जहां आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. घटना के संबंध में परिवार वालों का कहना है कि वह कुछ दिनों से अवसाद में चल रहा था. बीती रात्रि खाना खाकर वह घर के दालान में सोने चला गया. देर रात जब उनकी नजर दालान में पड़ी तो उन लोगों ने उसे फंदे पर लटकते पाया. जिसके बाद इस घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़