CHHAPRA DESK – सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत महम्मदा गांव स्थित सरस्वती पब्लिक आवासीय स्कूल में एक छात्र की संदेहास्पद मौत हो गई. हालांकि स्कूल प्रबंधन द्वारा उसे आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचा गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद विद्यालय प्रशासन एवं कर्मी वहां से भाग खड़े हुए. जिसके बाद इस घटना की सूचना परिवार वालों को मिली और वे लोग रोते-पीटते सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. वहीं लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस विद्यालय पर कैंप की हुई है.
मृत छात्र जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी कृष्णा राय का 11 वर्षीय पुत्र मनु कुमार बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मनु कुमार सरस्वती पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. आज उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई और उल्टी होने लगा. जिसके बाद विद्यालय प्रशासन के द्वारा उसे किसी डॉक्टर से दिखाने की बजाय उसे कोई दवा खिला दिया और उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई. जब वह अचेत अवस्था में गया और उसकी स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई तब उसे अस्पताल ले जाया गया.
तब तक रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. सदर अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद वे लोग शव को अस्पताल में छोड़कर भाग निकले. इस मामले में मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है. इस घटना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है वही गांव वाले भी आक्रोशित हैं. जिसको देखते हुए विद्यालय पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि विद्यालय में उपद्रव ना हो.