CHHAPRA DESK – विश्व हिंदू परिषद द्वारा श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा निमित्त पुजित अक्षत कलश यात्रा कटरा मनोकामना नाथ मंदिर से धर्मनाथ मंदिर होते हए दौलतगंज पंच मंदिर पहुंचा. इस यात्रा का नेतृत्व जिला धर्म प्रसार प्रमुख अरुण पुरोहित, जिला सेवा प्रमुख गौतम बंसल और पूर्व प्रचार्य अरुण सिंह ने किया. इस अवसर पर बताया गया कि यहां से यह कलश का वितरण छपरा के विभिन्न मंदिरों में किया जाएगा. वहां से अक्षत विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकत्ताओं द्वारा छपरा के हर हिन्दू के घर पहुंचाया जाएगा और उन्हें अयोध्या आने का निमंत्रण दिया जाएगा.
अक्षत के साथ नव निर्मित राम मंदिर का फोटो ओर पत्रक भी दिया जाएगा. विहिप जिला धर्म प्रसार प्रमुख अरुण पुरोहित ने बताया कि आने वाले 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीरामलला का प्राण प्रतिष्ठा उनके नव निर्मित मंदिर में किया जाएगा और पूरे देश में दीपोत्सव मनाया जाएगा. पांच सौ साल के निरंतर प्रयास और लोगों हजारों कार्यकत्ताओं के बलिदान का नतीजा है कि आज यहां हमलोग मंदिर बनते देख पा रहें हैं.
विश्व हिन्दू परिषद सभी लोगों से आग्रह करता है कि आगामी 22 जनवरी को अपने घर के आस पास के मंदिरों को भी सजाएं और इस दिन त्योहार मनाएं. इस अवसर पर आर एस एस के अवध किशोर मिश्रा, जिला सह-संयोजक धनंजय कुमार, बजरंग दल नगर संयोजक अनुज कुमार, सह संयोजक रोहन भारती, कोषाध्यक्ष विनोद सिंह, प्रभात सिंह सहित हजारों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.