अयूब की चाकू गोद-गोद का निर्मम हत्या ; एक अनार दो बीमार के कारण हुई चाकूबाजी में दूसरा पटना रेफर

अयूब की चाकू गोद-गोद का निर्मम हत्या ; एक अनार दो बीमार के कारण हुई चाकूबाजी में दूसरा पटना रेफर

 

CHHAPRA DESK –  छपरा में रात होते-होते हुई चाकू बाजी में एक युवक की चाकू से गोद-गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. वहीं इस चाकूबाजी में दूसरा युवक गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. मामला एक अनार दो बीमार का बताया जा रहा है. घटना जिले के गौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौलिया गांव से सामने आया है, जहां ताजिया की तैयारी के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान जिले के गौरा थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव निवासी इमरान खान के 18 वर्षीय पुत्र अयूब खान के रूप में की गई है. वहीं घायल युवक तसब्बुर हुसैन का 20 वर्षीय पुत्र सिकंदर अली बताया जा रहा है,

Add

जिसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गांव में मोहर्रम को लेकर ताजिया निकालने की तैयारी चल रही थी. ढोल-नगाड़ों की आवाज के बीच अचानक हल्ला मचने लगा. गांव के समीप दो युवकों को लहुलुहान देखकर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों युवक खून से लथपथ ज़मीन पर पड़े थे. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने अयूब खान को मृत घोषित कर दिया, जबकि सिकंदर अली की गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया.

प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला

घटना की सूचना पर गौरा थाना अध्यक्ष बाजीगर कुमार पुलिस टीम के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों से बातचीत कर पूरी घटना की जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. वहीं, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी तौफीक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच मे जुट गई है.

हत्या के बाद गांव में तनाव, पुलिस कर रही निगरानी

घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है. एहतियातन गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया जारी है.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़