CHHAPRA DESK – सारण जिले के छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रात्रि पहर हुई चाकू बाजी में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिन्हें आनन-फानन में परिवार वालों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. पहली घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत जटही पोखरा गांव में हुई, जहां बात-बात में हुई चाकू बाजी में एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक स्थानीय जटही पोखरा गांव निवासी सुरेंद्र मांझी का 19 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार बताया गया है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी ने बताया कि गांव के ही एक युवक के साथ उसकी कुछ कहा सुनी हुई, जिसके बाद उसने चाकू निकालकर उसके ऊपर हमला बोल दिया. जिसके बाद वह चीखने-चिल्लाने लगा और परिवार वालों के द्वारा आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
वहीं दूसरी घटना में मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रजइया टोला मोहल्ला में हुई चाकू बाजी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक रजइया टोला निवासी रंगीला साह का 35 वर्षीय पुत्र लाल बाबू साह बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लालबाबू साह सीएनजी गाड़ी लेकर घर पहुंचा था तभी पड़ोस के ही एक युवक के साथ बात-बात में विवाद हो गया और उसने फसुली निकाल कर उसके हाथ पर वार कर दिया. जिसके कारण उसका हाथ कट गया और घर वालों के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. हालांकि दोनों ही मामलों में देर रात्रि होने के कारण समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी.