बच्चे के झगड़े में समझौता के दौरान दो पक्ष में विवाद के बाद चाकू गोद कर एक युवक की हत्या ; मौके पर कैंप कर रही पुलिस

बच्चे के झगड़े में समझौता के दौरान दो पक्ष में विवाद के बाद चाकू गोद कर एक युवक की हत्या ; मौके पर कैंप कर रही पुलिस

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में बच्चों के झगड़े को लेकर दो पक्षों के बीच समझौता के दौरान चाकू गोद कर एक युवक की हत्या कर दी गई. मृत युवक जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर गांव निवासी सबरजीत भगत का 20 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार भगत बताया गया है. हालांकि गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद जहां परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वही गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिसको देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दूसरे पक्ष के पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है,

जिनसे पूछताछ की जा रही है. वही इस बात को लेकर गांव में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है. जिसके बाद मृत मित्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा स्थल भेजा गया जहां की प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है इस मामले में मृतक के भैया बड़े भाई राजन कुमार ने बताया कि दोपहड़ में उनका सबसे छोटा भाई मुकेश कुमार खेलते-खेलते नदी उस पार चला गया था जहां बच्चों के झगड़े में उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था.

जिसके बाद वह घर पहुंचा तो उनके द्वारा उसका इलाज कराया गया. वहीं घटना को लेकर शाम में वह लोग नदी उस पार उनको समझाने गए थे. जिसके बाद मामला बिगड़ गया और अचानक हमला हो गया. इस दौरान मारपीट के बाद उन युवकों ने चाकू निकालकर उसके भाई को गोदना शुरू कर दिया और जिससे चीखने-चिल्लाते हुए लोग भागे. इतनी देर में काफी संख्या में लोग इकट्ठा होने लगे. जिसके बाद उसके भाई को लेकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़