बच्चे को परीक्षा दिलाने गए व्यक्ति को अ’पराधियों ने गो’ली मा’रकर किया गंभीर अस्पताल में भर्ती

बच्चे को परीक्षा दिलाने गए व्यक्ति को अ’पराधियों ने गो’ली मा’रकर किया गंभीर अस्पताल में भर्ती

VAISHALI DESK – वैशाली में दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने बाइक सवार एक व्यक्ति को गोली मार दी. जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पीएचसी में ईलाज के बाद उसे हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना वैशाली थाना क्षेत्र के वाल्मीकि टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज के पास की है. घायल व्यक्ति का नाम बिपिन कुमार झा है जो हाजीपुर का रहने वाला है.  वह अपने बेटे को परीक्षा दिलाने के लिए लालगंज स्थित नवोदय विद्यालय लेकर आया था. इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी. घायल व्यक्ति ने बताया कि वह अपने बच्चे को स्कूल में छोड़कर वैशाली घूमने आया था.

जहाँ से लौटने के दौरान वैशाली लालगंज पथ पर पीछे से आ रही अपाची बाइक सवार अपराधियों ने गाड़ी रोक लिया और फिर गोली चला दी. जिसमे दो गोली उसके पैर में लगी. इसी बीच रास्ते से गुजर रहे वाहन चालकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद वैशाली पुलिस की गश्ती टीम ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए वैशाली पीएचसी लाया. जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. हालांकि घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

 

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़